Home खेल T20 World Cup: फ्लाइट छोड़ना हेटमायर को पड़ा भारी, वेस्टइंडीज ने टी20...

T20 World Cup: फ्लाइट छोड़ना हेटमायर को पड़ा भारी, वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप टीम से किया बाहर

हेटमायर

सेंट जोंसः 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी ICC टी20 विश्व कप 2022 के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान कर दिया गयाहै। हालांकि वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ऑस्ट्रेलिया के लिए जाने वाली फ्लाइट को पकड़ने से चूक गए और वेस्टइंडीज की टी20 विश्व कप टीम से बाहर हो गए। क्रिकेट वेस्ट इंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने आपसी सहमति से फैसला करके शमार ब्रूक्स को उनकी जगह टीम में शामिल किया है।

ये भी पढ़ें..Bhopal: आदिपुरुष विवादों में घिरने के बाद नरोत्तम मिश्रा ने कहीं ये बड़ी बात

बता दें कि शनिवार को सीपीएल की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज टीम के बाकी सदस्य ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए। गयाना अमेजन वॉरियर्स के कप्तान हेटमायर को एक अक्टूबर को रवाना होना था, लेकिन वह निजी कारणों से अपनी फ्लाइट को पुनर्निर्धारित कराना चाहते थे। सीडब्ल्यूआई ने उनके लिए जो फ्लाइट बुक की थी उसके मुताबिक उन्हें सोमवार को रवाना होना था, बाद में सीडब्ल्यूआई के डायरेक्टर जिम्मी एडम्स को उन्होंने बताया कि वह इस फ्लाइट में नहीं जा पाएंगे।

सीडब्ल्यूआई ने एक बयान में कहा, “सीडब्ल्यूआई चयन पैनल द्वारा निर्णय लिया गया था क्योंकि शिमरॉन हेटमायर ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी पुन: निर्धारित उड़ान से चूक गए थे, जिसे पारिवारिक कारणों से शनिवार एक अक्टूबर को उनके अनुरोध पर बदल दिया गया था। फ्लाइट का मिलना एक बड़ा प्रश्न है। उन्हें सोमवार को गयाना से निकलना था, जिसका मतलब था कि वह पांच अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टी20 में नहीं खेल पाते। इस सुबह हेटमायर ने डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट जिमी एडम्स को बताया कि वह समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाए और अपनी ़फ्लाइट पकड़ने से चूक गए हैं।”

एडम्स ने कहा कि हेटमायर ने उनसे कहा था कि अगर आगे कोई देरी होती है तो वह विश्व कप टीम से बाहर होने को तैयार हैं। एडम्स ने कहा, इस दोपहर को हमने सीडब्ल्यूआई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को बताया कि आपसी सहमति से उन्होंने शिमरॉन हेटमायर की जगह शमार ब्रूक्स को शामिल करने का निर्णय लिया है। हमने हेटमायर की फ्लाइट शनिवार से सोमवार उनके पारिवारिक कारणों से कर दी थी, उन्हें साफ बता दिया गया था कि आगे अगर कोई देरी होती है तो उन्हें विश्व कप टीम से बाहर कर दिया जाएगा, क्योंकि इस बड़े टूर्नामेंट के लिए हम पूरी तरह से तैयार होना चाहते हैं।”

ब्रूक्स इस सप्ताह के अंत में उड़ान भरेंगे और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दो टी20 मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। वह मेलबोर्न में विश्व कप टीम से जुड़ेंगे, जहां निकोलस पूरन की टीम क्वालीफाइंग राउंड खेलेगी। वेस्टइंडीज को ग्रुप बी में आयरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के साथ रखा गया है। दो टीम यहां से सुपर 12 में जाएंगी। ब्रूक्स और हेटमायर पिछले सप्ताह सीपीएल प्लेऑफ में एक दूसरे के सामने खड़े थे। क्वालीफायर 2 में ब्रूक्स के 109 रनों की ही बदौलत जमैका तालावास ने बारबाडोस रॉयल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version