Home उत्तराखंड पौड़ी में बड़ा हादसा, बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, रेस्क्यू...

पौड़ी में बड़ा हादसा, बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, रेस्क्यू जारी

सांसद
Accident. (IANS Infographics)
Accident. (IANS Infographics)

देहरादून: पौड़ी जिले के कोटद्वार के लैंसडाउन के सिमड़ी गांव के रिखणीखाल बीरोखाल मार्ग पर बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस में 40 से अधिक लोग सवार थे। एसडीआरएफ की टीम की ओर से राहत एवं बचाव जारी है। बताया जा रहा है कि इस घटना में अब तक छह लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। अन्य की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें..जीजा ने नाबालिग साली से किया दुष्कर्म, फिर मारपीट कर जलाया…

एसडीआरएफ के सेनानायक के मुताबिक मंगलवार रात करीब आठ बजे सूचना मिली कि धुमाकोट से 70 किलोमीटर आगे टिमरी गांव में बारातियों से भरी एक बास खाई में गिर गई है। इसके बाद श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली व रुद्रपुर से की रेस्क्यू टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। राहत कार्य जारी है।

आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून के मुताबिक बारातियों से भरी एक बस लालढांग से काड़ा तल्ला जा रहीं थी। मंगलवार की शाम खाल के सीमडी बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। रात्रि के अंधेरा होने के कारम रेस्क्यू कार्य में परेशानी हो रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version