Friday, April 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमशादी का झांसा देकर युवती से कई सालों तक किया दुष्कर्म, अब...

शादी का झांसा देकर युवती से कई सालों तक किया दुष्कर्म, अब बोला- मुझे नहीं करना विवाह

rape

शिमलाः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक युवती ने 28 वर्षीय युवक पर शादी का झांसा देकर कई सालों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक और पीड़िता एक ही क्षेत्र के रहने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ कई सालों तक शारीरिक संबंध बनाए। वहीं शादी करने से इंकार कर दिया। इस मामले से पीड़ित युवती ने बालूगंज थाने में आरोपी रोहित (28) निवासी चनोग के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। जिस पर तत्काल कदम उठाते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें..Lucknow: स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान मशहूर पखावज वादक को आया हार्ट अटैक, मंच पर ही मौत

पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि आरोपी ने उससे शादी करने का वायदा किया था और इसकी आड़ में 2020 से वह लगातार दुष्कर्म करता रहा। जब पीड़िता ने शादी की बात रखी तो आरोपी ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया। जिसके बाद पीड़ित युवती ने इस पूरे मामले की शिकायत बालूगंज थाने में की। पुलिस में इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली है।

इस मामले में एएसपी शिमला सुनील नेगी ने मंगलवार को बताया कि आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। रिमांड पर लेने के लिए आरोपित को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें