देश Featured

इस साल व्हाइट न्यू ईयर नहीं मना पाएंगे सैलानी, साफ रहेगा Shimla का मौसम

शिमला (Shimla): हिमाचल प्रदेश में इस बार भी पर्यटकों की व्हाइट न्यू ईयर मनाने की चाहत पूरी नहीं हो पाएगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हिमाचल में नए साल की शुरुआत बारिश और बर्फबारी के साथ नहीं होगी। 01 से 03 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। पर्यटकों को नए साल पर अपने पसंदीदा हिल स्टेशन शिमला और मनाली में बर्फबारी नहीं देखने को मिलेगी। हालांकि, 30 और 31 दिसंबर को प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि निचले इलाकों में मौसम साफ रहेगा।

दिन में निकल रही धूप

बर्फबारी की तलाश में पर्यटकों का शिमला, कुल्लू, मनाली, डलहौजी और मैक्लोडगंज में आना जारी है। इन जगहों पर पर्यटक सीजन की पहली बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक दिन में धूप निकलने से ठंड का ज्यादा असर नहीं दिख रहा है। हालांकि रात में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें-Himachal Pradesh: जल रहे जंगल, सुलग रहे पहाड़.. हिमाचल में आग का कहर जारी

मौसम की बेरुखी से परेशान 

मानसून सीजन में आफत झेल चुके हिमाचल प्रदेश के किसान-बागवान सर्दी के सीजन में मौसम की बेरुखी से परेशान हैं। सूखे के कारण अगले साल के सेब सीजन पर खतरा मंडरा रहा है। सूखे के कारण न केवल बागवानी फसलें खतरे में हैं बल्कि मैदानी इलाकों में उगाई जाने वाली पारंपरिक और नकदी फसलें भी प्रभावित हो रही हैं। दरअसल, दिसंबर महीने में राज्य में सामान्य से 79 फीसदी कम बारिश हुई है। राज्य के सभी जिलों में सूखा है. इस साल दिसंबर में अब तक सिर्फ 5.8 मिमी बारिश हुई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)