Shimla Summer Festival 2023: फेस्टिवल के तीसरे दिन सूफी गायक सतिंदर सरताज के सुरों ने बांधा समां

17

international-summer-festival-in-shimla

शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल-2023 (International Summer Festival) जोरों पर है। ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित हो रहे इस महोत्सव में पर्यटकों और स्थानीय लोगों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है। शनिवार को सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी सूफी गायक सतिंदर सरताज के सुरों ने समां बांध दिया।

मैदानी इलाकों की गर्मी से राहत पाने शिमला जाने वाले पर्यटक इन दिनों रिज मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल-2023 (International Summer Festival) के कार्यक्रमों का लुत्फ उठा रहे हैं। एक जून से शुरू हुए इस समर फेस्टिवल में शनिवार को पंजाबी सूफी गायक सतिंदर सरताज ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान स्थानीय व प्रदेश के अन्य कलाकारों नरेश भारद्वाज, हैरी, इंदु, अरुण जस्ता व राजेश मलिक ने भी प्रस्तुति दी। इसके अलावा दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोहा।

ये भी पढ़ें..Shimla: 20 साल बाद जून में जनवरी का अहसास, 10 डिग्री से नीचे गिरा…

कल्चरल परेड, फैशन शो, मंच पर विभिन्न स्कूलों की प्रस्तुतियां, पुलिस रिपोर्टिंग फॉर्म के सामने भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा पारंपरिक लोक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति और नार्थ रीजनल कल्चरल सेंटर पटियाला के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सबका मनोरंजन किया। रविवार को समर फेस्टिवल की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे। ग्रीष्मोत्सव के अंतिम दिन महानती का आयोजन होगा, जिसमें सैकड़ों महिलाएं भाग लेंगी। साथ ही अन्य कलाकारों में लमन बैंड, केदार नेगी, अमरनाथ, एसी भारद्वाज, अनुज शर्मा आदि शामिल होंगे। अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर सबका मनोरंजन करेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)