शिमलाः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शिमला से सटे हसन वैली के पास तब हुआ जब सेब से लदा ट्रक (HP64-5688) बेकाबू होकर एक कार (HP08 A 2742) पर पलट गया। ट्रक पलटने से कार पूरी तरह दब गई। इस घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक शिमला जिले के नेरवा क्षेत्र के रहने वाले थे।
डीएसपी ढली मंगत राम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हादासे की सूचना पाकर पहुंची ढली पुलिस ने कार से तीनों लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुके थे। हादसे में ट्रक चालक को हल्की चोट आई हैं। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के शव आईजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।
मृतकों की पहचान सूरत राम(45) पुत्र जगत राम गांव आरा टिकरी, प्रताप (71) गांव शीहरी, डाकघर करहाल और कृपाराम पुत्र मान दास गांव कुशवाहा टिकरी, तहसील चौपाल के रूप में हुई है। हादसा इतना भीषण था कि कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे पर दुख जताया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)