देश Featured

दर्दनाक : शादी समारोह में जा रही कार खाई में गिरी, तीन महिलाओं समेत चार की मौत

शिमलाः राजधानी शिमला में उस वक्त दर्दनाक हादसा (accident) हो गया जब रामपुर तहसील के तकलेच क्षेत्र में शादी समारोह में जा रही एक कार के खाई में गिरी गई। इस दुर्घटना तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसा बुधवार देर शाम काशापाट-तकलेच सम्पर्क मार्ग पर पुने नामक स्थान पर हुआ। पुलिस के मुताबिक छह लोगों से भरी कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

ये भी पढ़ें..पूजा सिंघल मामला: ईडी ने बिल्डर गोविंद सरावगी के बेटे आलोक को भेजा समन

इस हादसे में कार सवार चार लोगों ने दम तोड़ दिया और चालक समेत दो घायल हुए। मृतकों की पहचान लता देवी, अंजली, गिरीश और मनोरमा देवी के रूप में हुई है। इनकी आयु 22 से 45 वर्ष के बीच है। घायलों में चालक अशोक कुमार और कुलदीप शामिल हैं। सभी मृतक और घायल दो परिवारों के सदस्य हैं और शादी में सम्मिलित होने जा रहे थे। ये काशापाट और जोगड़ी गांवों के रहने वाले हैं। रामपुर के डीएसपी चंद्रशेखर कायत ने बताया कि शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है। कहा कि कार सवार सभी लोग रिश्तेदार के शादी समारोह में जा रहे थे।

हादसे का पता गुरुवार सुबह लगा। स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रोहड़ू पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…