Weather Update: सर्दियों के मौसम में शिमला में गर्मी, न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री

0
37

शिमला: राजधानी शिमला सर्दियों के मौसम में मैदानी इलाकों से गर्म रहने लगी है। दिसंबर के महीने में जहां ठंड लोगों के हाड़ कंपा देती थी, वहीं शिमला में अब ठंड का एहसास सुबह-शाम का ही रह गया है। पहली दिसंबर से लेकर अभी तक के न्यूनतम तापमान के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो अधिकतर दिन शिमला का न्यूनतम तापमान राज्य के मैदानी क्षेत्रों हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, सुंदरनगर और कांगड़ा से भी अधिक रहा है। तापमान से यह साफ हो रहा है कि रात के समय मैदानी इलाके शिमला से अधिक ठंडे रह रहे हैं।

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि शिमला का मौसम जब पूरी तरह से साफ रहता है तो न्यूनतम तापमान भी बढ़ता है, लेकिन मैदानी इलाकों में इन दिनों धुंध छाई रहती है जिसके कारण वहां न्यूनतम तापमान में गिरावट आती है। दिसंबर महीने में न्यूनतम तापमान में उछाल के आंकड़े कई वर्षों से देखने को मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें..फुटपाथ पर खड़े तीन बच्चों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा,…

रविवार को जहां शिमला का न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं मैदानी भागों सुंदरनगर में 0.5 डिग्री, मंडी में 1.3 डिग्री, सोलन में 2.3 डिग्री, ऊना में 2.6, हमीरपुर में 2.7 डिग्री, बिलासपुर में 5.5 और कांगड़ा में 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। जनजातीय क्षेत्र कुकुमसेरी सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान -5.3 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा केलांग में -4.6, कल्पा में 0.6 औऱ मनाली में 2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी एक सप्ताह तक राज्यभर में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। इससे क्रिसमस तक बारिश और बर्फबारी की उम्मीदें धूमिल होती नजर आ रही हैं। राज्य में दिसंबर माह में बारिश नहीं हुई है। लंबे ड्राय स्पेल से किसान व बागवान भी चिंतित हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)