Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशShimla MC Election: मतदान शुरू, 93 हजार से अधिक मतदाता करेंगे 102...

Shimla MC Election: मतदान शुरू, 93 हजार से अधिक मतदाता करेंगे 102 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

shimla-nagar-nigam-chunav

शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव (Shimla Municipal Corporation Elections) के लिए मंगलवार सुबह आठ बजे से मतदान (voting) शुरू हो गया। 102 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी।

नगर निगम के 34 वार्डों में 93 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतगणना चार मई को होगी। शिमला में आज सुबह से आसमान बादलों से घिरा हुआ है। शिमला (Shimla) में आज सुबह से आसमान बादलों से घिरा हुआ है। मौसम विज्ञान विभाग ने दिनभर तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है। उधर, खराब मौसम की वजह से सुबह मतदान की रफ्तार सुस्त है।

149 पोलिंग बूथ में पड़ेंगे वोट –

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी के मुताबिक शहर में 149 पोलिंग बूथ बनाए हैं। इनमें 10 अति संवेदनशील, 40 संवेदनशील और 99 मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी के हैं। चुनाव प्रक्रिया में 1500 कर्मचारी और 500 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। 153 मतदान दल नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुल मतदाता 93920 हैं। इनमें 49759 पुरुष और 44161 महिलाएं हैं।

ये भी पढ़ें..लालन शेख मौत मामले में CBI को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने…

मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिये सीधे चुनाव नहीं

पिछली बार की तरह इस बार भी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिये सीधे चुनाव नहीं हो रहे हैं। चयनित पार्षद बहुमत से मेयर व डिप्टी मेयर चुनेंगे। पार्टी चिह्न पर हो रहे इस चुनाव में प्रदेश के दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है। सभी बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस (congress), आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) व माकपा (CPI(M)) के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। भाजपा और कांग्रेस ने सभी 34 वार्डों में उम्मीदवार उतारे हैं। आम आदमी पार्टी 21 और माकपा चार वार्डों में ही किस्मत आजमा रही है। मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें