देश

Shimla: भाजपा की जीत पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई, बोले- विकास पर लगी मुहर

himachal-jairam-thakur शिमला (Shimla): प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि देश ने कांग्रेस के साथ-साथ भारतीय गठबंधन के झूठ को खारिज कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास पर मुहर लगाई है। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव से साफ है कि देश में प्रधानमंत्री का नाम ही एकमात्र गारंटी है। नरेंद्र मोदी का नाम विकास की गारंटी है, भ्रष्टाचार पर प्रहार की गारंटी है, गरीबी उन्मूलन की गारंटी है। प्रधानमंत्री का नाम विकसित, सशक्त, आत्मनिर्भर भारत की गारंटी है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर रविवार को शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी केंद्रीय नेतृत्व और देशवासियों को बधाई दी। ठाकुर ने कहा कि देश के चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव से यह साफ हो गया है कि देश की जनता भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने के मूड में है. उन्होंने देश से किए हर वादे को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में देश पिछली बार से भी बड़े बहुमत के साथ सेवा करने का मौका देने जा रहा है। ये भी पढ़ें..Maharashtra: पीएम मोदी की गारंटी को जनता ने किया स्वीकारः देवेन्द्र फडणवीस उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिमाचल आकर झूठे वादे किए थे और आज मुझे राहत है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बन गई है। उनका अभियान पूरी तरह से विफल हो गया है.' भूपेश ने यहां तक कहा था कि हमने हिमाचल प्रदेश में सभी गारंटी पूरी की हैं. आज उनका झूठ बेनकाब हो गया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश में गोबर की गारंटी दी थी, लेकिन वहां गोबर घोटाले में फंस गए. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने दो महादेवों को भी नहीं छोड़ा और महादेव उप घोटाला किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस के नेताओं के लिए अब हालात मुश्किल हो गए हैं। आज हिमाचल में कांग्रेस की हालत यह है कि बड़े नेता जनता के बीच नहीं जा पा रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि एक साल हो गया, आप अपने वादे कब पूरे करेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)