Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशShimla Blast Case: एनएसजी टीम ने गहनता से की जांच, जुटाए सबूत

Shimla Blast Case: एनएसजी टीम ने गहनता से की जांच, जुटाए सबूत

shimla-blast-case-NSG-investigation

शिमला: राजधानी शिमला के ऐतिहासिक मॉल रोड के पास एक रेस्तरां में चार दिन पहले हुए विस्फोट मामले (Shimla Blast Case) की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने शुरू कर दी है। जांच इस एंगल से की जा रही है कि कहीं इसके पीछे आतंकी हमले की साजिश तो नहीं है। रविवार को हरियाणा के मानेसर से एनएसजी की 12 सदस्यीय टीम जांच के लिए शिमला पहुंची।

एनएसजी को विस्फोटक और रेडियोलॉजिकल दुर्घटनाओं की जांच में विशेषज्ञ माना जाता है। सुबह करीब 10 बजे एनएसजी विशेषज्ञों ने मौके पर मोर्चा संभाला। शाम 6:12 बजे एनएसजी की टीम वहां से रवाना हो गई। करीब आठ घंटे तक चली जांच के दौरान एनएसजी टीम ने विस्फोट स्थल (Shimla Blast Case) के कोने-कोने की गहनता से जांच की. इस जगह को पूरी तरह से सील कर जांच की गई।

एनएसजी की 12 सदस्यीय टीम ने की जांच

एनएसजी टीम में एसपी, एएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी समेत करीब एक दर्जन सदस्य शामिल थे। एनएसजी ने मौके पर मौजूद जली हुई सामग्री और उपकरणों के नमूने लिए। एक-एक चीज का बहुत बारीकी से निरीक्षण किया गया। एनएसजी ने मौके की वीडियोग्राफी भी की। घटनास्थल के आसपास के व्यवसायियों से भी इस संबंध में पूछताछ की।

एनएसजी ने सबूतों के नमूने लिए और हर चीज का बारीकी से निरीक्षण किया. धमाके (Shimla Blast Case) में विस्फोटक पदार्थों के इस्तेमाल की प्रमुखता से जांच की जा रही है। शिमला के एएसपी सुनील नेगी और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। धमाके की जांच में एनएसजी की एंट्री से आतंकी मॉड्यूल के होने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन एनएसजी टीम ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है।

ये भी पढ़ें..Chamba: चंबा में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की शुरुआत, राज्यपाल ने किया उद्घाटन

धमाके में एक कारोबारी की मौत, 13 घायल हो गए

आपको बता दें कि 18 जुलाई को शाम 7.15 बजे हिमाचल रसोई नाम के रेस्टोरेंट में जोरदार विस्फोट हुआ था। घटना वाले दिन रेस्टोरेंट बंद था. धमाके के बाद रेस्टोरेंट की दीवार ढह गई और पास से गुजर रहे 62 साल के एक बिजनेसमैन पर गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में 13 लोग घायल हो गये। विस्फोट के कारण मॉल रोड और मिडिल बाजार में लगभग 25 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना के बाद शिमला के कारोबारी, आम जनता और यहां आने वाले पर्यटक दहशत में हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें