Friday, March 14, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डशिल्पी-राकेश का साॅन्ग ‘कवना कालेज में पढ़ेलु’ रिलीज, माही-गोल्डी की खूबसूरत तकरार...

शिल्पी-राकेश का साॅन्ग ‘कवना कालेज में पढ़ेलु’ रिलीज, माही-गोल्डी की खूबसूरत तकरार पर दर्शक हुए फिदा

मुंबईः भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का एक और नया धमाकेदार साॅन्ग ‘कवना कालेज में पढ़ेलु’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। ये एक खाटी भोजपुरी स्टाइल साॅन्ग हैं, जिसे देखने व सुनने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। इस साॅन्ग को ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और सिंगर राकेश तिवारी ने साथ मिलकर गाया है। इस साॅन्ग में माही अपने कॉलेज पढ़ने जा रही हैं।

पास में खड़े अभिनेता गोल्डी जायसवाल उनसे अपने दोस्तों के साथ मिलकर पूछने लगे हैं कि किस कॉलेज में पढ़ती हो गोरी बताओ ना। इस पर माही भी अपनी सहेलियों के साथ गोल्डी को खाटी स्टाइल में ही जवाब देती हैं कि पढ़ाई के बारे में पूछ रहे हो तो बता देती हूं। इसके बाद तो कुछ नहीं पूछोगे, तो गोल्डी कहते हैं कि ई गुलाब ले लो तो चलेगा। दोनों के बीच में मदमस्त कर देने वाली प्यारी सी तकरार दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें..गाजीपुर में सीएम योगी बोले-युवाओं के विकास को समर्पित है डबल…

इसमें अगर दोनों के लिबास की बात की जाए तो जहां गोल्डी ने काला कुर्ता, सफेद धोती और लाल रंग का गमछे पहना है, वहीं माही ने आसमानी कलर का लहंगा और चुनरी कैरी किया है। उसके ऊपर माही की दो चोटियों ने तो दर्शकों को अपनी ओर ऐसा आकर्षित किया है, जिसके क्या कहने। गाने के लेखक बिट्टू विद्यार्थी हैं। इसका संगीत अजय सिंह एजे ने तैयार किया है। इस गीत के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशन भोजपुरिया, कोरियोग्राफी गोल्डी-बॉबी, विशेष सहयोग धर्मेंद्र गोस्वामी का है। माही 28 अगस्त से गोरखपुर में भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 की शूटिंग कर रही हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें