मुंबईः वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया मशहूर भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का सांग ‘रेलिया रे’ रिलीज होते ही वायरल हो गया है। अब इस साॅन्ग ने 71 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं। ये सांग इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज में 21 नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए हैं।
‘रेलिया रे’ सांग में भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा श्वेता म्हारा नजर आ रही हैं। जो भारतीय नारी का गहना यानी साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। गाने में श्वेता महारा इंडियन रेलवे से कह रही है कि ले चल वहां पे प्रियवा के देश रे। सांग बड़े ही भावुक तरीके से शिल्पी राज ने गाया है। उस पर श्वेता महारा के फेस एक्सप्रेशन्स जिन्होंने भोजपुरिया दर्शकों को घायल ही करके रख दिया है।
ये भी पढ़ें..एसएससी नियुक्ति मामलाः सीबीआई की पूछताछ पर हाई कोर्ट ने लगाई…
वाकई में श्वेता महारा का नाम ऐसे ही टॉप की एक्ट्रेस में शुमार हो गया है। वह अपनी हर परफॉर्मस से दर्शकों को अपना दीवाना बना देती हैं। सांग के बीच बीच में शिल्पी राज भी नजर आ रही हैं। शिल्पी राज की सोशल मीडिया में गजब की फैन फॉलोइंग है। सांग को लेकर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी और निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा गाने ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। गाने को दर्शकों का अभी भी भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)