मुंबईः अपने फिटनेस को लेकर चर्चा में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया के जरिये अपने पति राज कुंद्रा को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर कर एक लंबा सा नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने पति के लिए अपना प्यार जाहिर किया है। शिल्पा द्वारा साझा किये गए इस वीडियो में कुछ अनदेखी तस्वीरें हैं, जिनमें राज कुंद्रा अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं।
शिल्पा ने लिखा-मैं शुक्रगुजार हूं कि आप मेरे बेस्टफ्रेंड, मेरे बच्चों के पिता, मेरा प्यार और मेरी ताकत हैं। हैप्पी बर्थडे मेरी कुकीज। आपकी अच्छी सेहत, ताकत की कामना करती हूं। उल्लेखनीय है कि शिल्पा शेट्टी ने 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की। 2012 को उनके बेटे वियान का जन्म हुआ और 15 फरवरी, 2020 को वह सेरोगेसी के जरिये बेटी समीशा की मां बनी हैं। वहीं उनके पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा को जुलाई 2021 अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें..NEET Result: जौनपुर के लाल ने किया कमाल, पिता की तरह…
इस मामले में कई खुलासे भी हुए थे और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी अपना बयान दर्ज करवाया था। लेकिन बाद में राज कुंद्रा को इस मामले में जमानत दे दी गई, जिसके बाद राज कुंद्रा की पब्लिक अपीरियंस कम ही नजर आती है। शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी जल्द ही रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज इंडियन पुलिस फाॅर्स में नजर आएंगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…