spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डशिल्पा शेट्टी ने फैंस के साथ साझा की मन की बात, कहा-कोई...

शिल्पा शेट्टी ने फैंस के साथ साझा की मन की बात, कहा-कोई भी जिंदगी में पीछे नहीं जा सकता

मुंबईः फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा अश्लील फिल्म बनाने के मामले में इन दिनों जेल में बंद हैं। इस बीच शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गईं हैं और अब उन्होंने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिये अपने मन की बात साझा की है। दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक किताब का पन्ना शेयर किया है, जिस पर कार्ल बॉन्ड का एक कोट लिखा है-कोई भी जिंदगी में पीछे नहीं जा सकता और ब्रांड न्यू शुरुआत नहीं कर सकता, कोई भी आज से ही शुरुआत कर सकता है और ब्रांड न्यू एंडिंग पा सकता है।

इसके बाद किताब में आगे लिखा है-हम ज्यादातर समय इस बात को एनालाइज करने में निकाल देते हैं कि हमने क्या खराब फैसले लिए, क्या गलतियां कीं, किन दोस्तों को दुख पहुंचाया। हम पास्ट को नहीं बदल सकते चाहे हम उस पर कितना ही मंथन क्यों ना कर लें। लेकिन हम नए तरीकों को अपनाकर, बेहतर फैसले लेकर, पुरानी गलतियों को नजरअंदाज करके और आसपास के लोगों से अच्छा व्यवहार करके आगे बढ़ सकते हैं। हमारे पास खुद को री-इन्वेंट करने की असीमित संभावनाएं हैं। मैं इस बात से नहीं पहचानी जाना चाहती कि मैंने पास्ट में क्या किया। मैं अपना फ्यूचर वैसा बना सकती हूं जैसा मैं चाहती हूं।

यह भी पढ़ें-इस बार दिलचस्प होने वाला है भवानीपुर चुनाव, जानिए कैसी चल…

शिल्पा का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ मोटिवेशनल मैसेज शेयर करती रहती हैं। शिल्पा शेट्टी इन दिनों सोनी टीवी के डांसिंग रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में बतौर जज नजर आ रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें