मुंबईः अपनी एक्टिंग व फिटनेस की वजह से चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। शिल्पा की एक बात यूजर्स को पसंद नहीं आ रही है और वे तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। दरअसल, बीते दिनों शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के साथ स्पॉट हुईं।
राज कुंद्रा ने हमेशा की तरह अपने चेहरे को मास्क से ढक रखा था, वहीं इस बार उनकी पत्नी शिल्पा भी मास्क पहने नजर आईं। उनकी यह बात उनके फैंस को बिल्कुल अच्छी नहीं लगी और सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर अपना गुस्सा जाहिर करने लगे। शिल्पा (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में पति राज कुंद्रा के साथ-साथ शिल्पा शेट्टी भी चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रही हैं। शिल्पा ने पति की तरह ब्लैक मास्क पहना था। हालांकि पैपराजी की डिमांड के बाद आखिरकार शिल्पा ने इसमें अपना चेहरा दिखाया।
ये भी पढ़ें..टाइगर श्रॉफ ने किया खतरनाक स्केटिंग स्टंट, Video देख फैंस के उड़े होश
इस वीडियो को लेकर नेटिजन्स ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को ट्रोल किया है। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। लोगों ने लिखा कि “जब आप गलत काम करते हैं, तो चेहरा छिपाने का समय आ जाता है”, “अब शिल्पा शेट्टी भी पति की तरह व्यवहार कर रही हैं”, “अब दोनों एक साथ अपना चेहरा छिपा रहे हैं, वाह क्या जोड़ी है”, “उनके घर एक अलग अलमारी होगी मास्क के लिए”, “शिल्पा अपने पति के गलत कामों का समर्थन करती हैं।”
चर्चा में हैं राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इस वक्त चर्चा में हैं। राज कुंद्रा की ‘यूटी69’ फिल्म 03 नवंबर को स्क्रीन पर आएगी। इस फिल्म में राज कुंद्रा मुख्य भूमिका निभाएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)