spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डShilpa Shetty ने धूमधाम से किया 'गणपति बप्पा' का विसर्जन

Shilpa Shetty ने धूमधाम से किया ‘गणपति बप्पा’ का विसर्जन

Mumbai: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी Shilpa Shetty ने रविवार को धूमधाम से ‘गणपति बप्पा’ का विसर्जन किया। इस दौरान उनका पूरा परिवार बैंड और गानों की धुन पर जमकर थिरका। शिल्पा शेट्टी ने अपने प्रशंसकों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने भगवान से सबको सुख-समृद्धि और सफलता देने की कामना की।

गणपति समारोह को लेकर की खास तैयारियां 

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी Shilpa Shetty के घर हर साल गणेश चतुर्थी बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं इस बार भी उनके यहां इस समारोह को लेकर खास तैयारियां की गई थी। बता दें, रविवार को गणपति विसर्जन के साथ धूमधाम से ये कार्यक्रम संपन्न हुआ। बैंजो ग्रुप और ढोल-नगाड़ों के साथ गणेश मूर्ति का विसर्जन किया गया।

डेढ़ दिन पर दी बप्पा को विदाई

शिल्पा शेट्टी Shilpa Shetty हिंदू संस्कृति के सभी त्योहारों को धूमधाम से मनाती हैं। वहीं इस बार उन्होंने अपने घर पर डेढ़ दिन के गणपति बप्पा की स्थापना की थी। जिसके बाद उन्होंने आज बहुत ही भक्ति भाव के साथ उन्होंने बिल्डिंग कैंपस में ही बने आर्टिफिशियल तालाब में बप्पा को विदाई दी। इस दौरान शिल्पा के साथ उनके पति राज कुंद्रा, बहन शमिता शेट्टी और और बेटा विहान भी मौजूद रहे।

पत्रकारों से की बातचीत 

भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए शिल्पा शेट्टी ने बताया कि हम सभी इस त्योहार को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं। एक्ट्रेस ने बैंड के धुन पर काफी डांस किया, उन्होंने गणपति बप्पा से फिर अगले साल आने का वादा लेकर उनका विसर्जन किया।

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: लाडली बहनों के बड़ी खुशखबरी, आज जारी होगी 1250 रुपये की 16वीं किस्त

2009 में की थी बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी   

बात करें तो शिल्पा शेट्टी Shilpa Shetty के पर्सनल लाइफ की, तो इन्होंने नवंबर 2009 में बिजनेसमैन राज से शादी की थी। दंपति के दो बच्चे हैं – बेटा वियान और बेटी समीशा।शिल्पा ने आखिरी बार रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश द्वारा निर्मित और निर्देशित ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में तारा की भूमिका निभाई थी। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में थे। वह अगली बार ‘केडी-द डेविल’ में सत्यवती अग्निहोत्री के रूप में नजर आएंगी। आगामी कन्नड़ एक्शन फिल्म प्रेम द्वारा निर्देशित और केवीएन प्रोडक्शन के तहत सुप्रिथ द्वारा निर्मित है। फिल्म में ध्रुव सरजा, रेशमा नानैया, वी रविचंद्रन, रमेश अरविंद, जिशु सेनगुप्ता और नोरा फतेही और संजय दत्त हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें