Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाकंधार पहुंचे शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी, संबंधों को मजबूत करने...

कंधार पहुंचे शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी, संबंधों को मजबूत करने पर जोर

afghanistan

काबुलः तालिबान के शासन वाले अफगानिस्तान से कतर नजदीकियां बढ़ा रहा है। अब कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी अफगानिस्तान के कंधार पहुंचे हैं। वर्ष 2020 में अफगानिस्तान से अमेरिका के जाने की प्रक्रिया में कतर ही मध्यस्थ की भूमिका में था। अब कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी एक शीर्ष प्रतिनिधिमंडल के साथ अफगानिस्तान गए हैं।

उनके साथ कतर के खुफिया विभाग के प्रमुख अब्दुल्ला अल-खुलैफी भी अफगानिस्तान पहुंचे हैं। वहां कंधार में अफगानिस्तान के प्रधानमंत्री मोहम्मद हसन अखुंद व अन्य तालिबानी नेताओं से उनकी मुलाकात हुई है। इस दौरान दोनों देशों ने संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया। तालिबान के प्रवक्ता जैबुल्लाह मुजाहिद ने ’दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात में संबंधों को मजबूत करने और दोनों देशों के बीच विश्वास को बढ़ाने पर चर्चा की बात कही।

ये भी पढ़ें..Cyclone Mocha: तेजी से आगे बढ़ रहा चक्रवात ‘मोका’, बांग्लादेश के…

साथ ही उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक क्षेत्रों में भी अफगानिस्तान और कतर के बीच सहयोग बढ़ाने की बात कही। अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता संभालने के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री स्तर के विदेशी नेता ने अफगानिस्तान की यात्रा की है। इसीलिए इस यात्रा के गंभीर मायने निकाले जा रहे हैं। कतर ने भी इस यात्रा को लेकर सकारात्मक रुख अख्तियार किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें