मुंबईः एक्ट्रेस शहनाज गिल अपनी हर अदा से अपने फैंस के दिलों को जीत ही लेती हैं। हाल ही में शहनाज गिल और गुरू रंधावा का साॅन्ग ‘मून राइज’ रिलीज हुआ। इस गाने में शहनाज गिल की खूबसूरती और गुरू रंधावा की मनमोहक आवाज लोगों को बहुत पसंद आयी। साथ ही साॅन्ग में दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया। साॅन्ग के रिलीज होने से पहले शहनाज ने गुरू रंधावा के साथ कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की जोकि जमकर वायरल भी हुईं।
वहीं अब शहनाज गिल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें शहनाज ऊंट की सवारी करती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन वह ऊंट की सवारी के दौरान इतना ज्यादा डरी हुई हैं उनकी चीख निकल गई और वह डर से मम्मा-मम्मा चिल्ला रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो शहनाज गिल के साॅन्ग ‘घणी सयानी’ का लग रहा है। यह वीडियो उसी साॅन्ग की शूटिंग के दौरान का लग रहा है।
ये भी पढ़ें..फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ के राइटर संजय चौहान का निधन, आज…
रेगिस्तान में ऊंट पर बैठते ही शहनाज गिल काफी डर गयी हैं और डर से उनकी चीख निकल गयी है। शहनाज मम्मा-मम्मा चिल्लाती हुई दिख रही है। वीडियो को शेयर करते हुए शहनाज गिल ने कैप्शन लिखा है- ‘जान है तो जहान है। मैं डर गई थी’। सोशल मीडिया पर शहनाज का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और उनके चाहने वाले इस पर जमकर कमेंट भी दे रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)