Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनBigg Boss के बाद इस शो में नजर आएंगी Shefali Jariwala, ऐसा...

Bigg Boss के बाद इस शो में नजर आएंगी Shefali Jariwala, ऐसा होगा किरदार

Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा’ रीमेक गाने से मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला को आपने आखिरी बार बिग बॉस में देखा था। इस दौरान वो शो की विनर नहीं बनी थी लेकिन अच्छी खासी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। बिग बॉस के बाद अब एक बार फिर से शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) नए शो में नजर आने वाली हैं। शेफाली जरीवाला अपने अपकमिंग शो ‘शैतानी रस्में’ में नजर आ रही हैं, इस शो के जरिए वो टीवी पर डेब्यू करने जा रही हैं। शेफाली जरीवाला ने इस शो में अपने किरदार कपालिका और इंटेंसिव वर्कशॉप्स के बारे में बात की और कई खुलासे भी किए हैं।

‘कुछ जीत, कुछ हार…’ Bollywood सितारों ने भारतीय टीम पर बरसाया प्यार

Shefali Jariwala ने रोल को लेकर किया खुलासा

शेफाली जरीवाला ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि, ‘मैं असल जिंदगी में भी कपालिका का किरदार जी रही हूं। उन्होंने कहा कि, ‘मैं अपने किरदार को बेस्ट देना चाहती हूं। इसलिए मैंने कपालिका की तरह रहना शुरू कर दिया। मेरा चलना-फिरना, मेरी बातचीत, यहां तक कि, लोगों के प्रति मेरी प्रतिक्रियाएं- मैंने कपालिका के व्यक्तित्व के अनुरूप बनने के लिए सब कुछ बदल दिया। शेफाली जरीवाला ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्होंने अपने किरदार खुद को पूरी तरह से ढलने के लिए खुद को बेडरूम में भी बंद कर लिया था।’

In Pics: Bollywood में स्वतंत्रता दिवस की धूम, विराट-अनुष्का ने तिरंगे के साथ खींची फोटो तो शाहरुख ने मन्नत में लहराया झंडा

मेरा किरदार थोड़ा डार्क: Shefali Jariwala

शेफाली जरीवाला ने चित्रण को सहज बनाने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि, ‘मेरा किरदार थोड़ा डार्क है और मैं ये सुनिश्चित करना चाहती हूं कि, लोग स्क्रीन पर शेफाली और कपालिका के बीच अंतर न पहचान सकें। मैं इसी पर जोर दे रही हूं।’

बता दें कि, शेफाली जरीवाला के अलावा शो ‘शैतानी रस्में’ में विभव रॉय और नकियाह हाजी भी लीड रोल में नजर आने वाले है। ये शो जल्द ही स्टार भारत पर प्रसारित होने वाला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें