Share Market: शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 286 अंत लुढ़का, निफ्टी भी धड़ाम

0
44
Stock Market

नई दिल्लीः ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार (Share market) ने भी आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि बाजार खुलने के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाकर एक बार सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों को हरे निशान तक भी पहुंचाया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये दोनों सूचकांक दोबारा गिरकर लाल निशान में पहुंच गए। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.35 प्रतिशत और निफ्टी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

ये भी पढ़ें..IND vs BAN Ist Test: बांग्लादेश की पहली पारी 150 रन पर सिमटी, कुलदीप यादव ने झटके 5 विकेट

पहले घंटे का कारोबार पूरा होने के बाद स्टॉक मार्केट (Share market) के दिग्गज शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टूब्रो, सिप्ला, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और आयशर मोटर्स के शेयर 0.80 प्रतिशत से लेकर 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। दूसरी ओर बीपीसीएल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स और बजाज ऑटो के शेयर 1.53 प्रतिशत से लेकर 1.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,920 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 719 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,201 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 23 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बने हुए थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 9 शेयर हरे निशान में और 41 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

दुनिया भर के बाजारों में बनी गिरावट की स्थिति और अमेरिकी बाजार में मंदी की आशंका को लेकर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने भी आज कमजोर शुरुआत की। ये सूचकांक 264.79 अंक की गिरावट के साथ 61,534.24 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसके कारण सेंसेक्स पहले 20 मिनट के कारोबार में ही उछलकर हरे निशान में 61,893.22 अंक तक पहुंच गया।

खरीदारी के शुरुआती सपोर्ट के बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक लगातार गिरता चला गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 215.17 अंक की कमजोरी के साथ 61,583.86 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी की भी शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई। ये सूचकांक 95.80 अंक टूट कर 18,319.10 अंक के स्तर पर खुला। बाजार में हुई शुरुआती खरीदारी का फायदा निफ्टी को भी मिला। खरीदारी के सपोर्ट से कुछ ही देर में ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 121.85 अंक की उछाल भर कर हरे निशान में 18,440.95 अंक तक पहुंच गया।

निफ्टी की ये तेजी ज्यादा देर तक जारी नहीं रह सकी, क्योंकि पहले 20 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक भी तेजी से लुढ़क कर दोबारा लाल निशान में पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 74.75 अंक की कमजोरी के साथ 18,340.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने गिरावट के साथ ही कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 284.86 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 61,514.17 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 95.80 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,319.10 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 878.88 अंक यानी 1.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,799.03 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 245.40 अंक यानी 1.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,414.90 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)