Saturday, April 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलएयरपोर्ट से गायब हुआ शार्दुल ठाकुर का किट बैग, लेना पड़ा ट्विटर...

एयरपोर्ट से गायब हुआ शार्दुल ठाकुर का किट बैग, लेना पड़ा ट्विटर का सहारा

मुंबईः भारी किट बैग्स के साथ हवाई यात्रा करना खिलाड़ियों के लिए महंगा साबित होता है। भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर हवाई अड्डे पर इस तरह की परेशानी में फंसने वाले ताजा क्रिकेटर हैं। मुम्बई हवाई अड्डे पर लगेज बेल्ट पर उन्हें अपने किट बैग्स नहीं मिले और उनकी मदद करने के लिए वहां कोई भी मौजूद नहीं था। नई दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे खेलने के बाद मुम्बई लौटने पर ठाकुर संकट में दिखाई दिए। उन्हें लगेज बेल्ट पर अपना किट बैग्स नहीं मिला और उनकी मदद करने के लिए एयरलाइन की तरफ से वहां कोई स्टाफ भी मौजूद नहीं था।

ये भी पढ़ें..पहाड़ों के बीच नजर आये बोमन ईरानी, फिल्म ‘ऊंचाई’ से एक्टर का फर्स्ट लुक जारी

मुम्बई के आलराउंडर ने मदद के लिए ट्विटर का सहारा लिया और उनकी मदद के लिए राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह आगे आये। ठाकुर ने मुम्बई हवाई अड्डे टर्मिनल 2 से बुधवार रात को ट्वीट किया,”एयर इंडिया क्या आप किसी को मेरी मदद के लिए भेज सकते हैं। यह पहली बार नहीं है कि मेरे किट बैग्स नहीं पहुंचे हैं और जगह पर कोई स्टाफ भी मौजूद नहीं है।”

हरभजन सिंह ने उनके ट्वीट का तुरंत जवाब दिया। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा,”हम सुनिश्चित करेंगे कि आपका बैग आपको मिल जाए और हमारा स्टाफ आपकी मदद करने के लिए आएगा.. असुविधा के लिए खेद है। (पूर्व एयर इंडिया कर्मी भज्जी) शार्दुल ठाकुर को अन्य एयर लाइन के स्टाफ की मदद से अपने किट बैग्स मिल गए।

तेज गेंदबाज ने फिर लिखा, “हरभजन सिंह भज्जी पा लव यू टू (दिल का इमोजी) मुझे स्पाइस जेट के स्टाफ से मदद मिल गयी।” शार्दुल ठाकुर उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया। वह तीनों वनडे में खेले थे और उनके 2-35, 1-36, तथा 0-8 के आंकड़े रहे थे। मुम्बई के तेज गेंदबाज अब टी20 विश्व कप के लिए भारतीय वैकल्पिक खिलाड़ियों में शामिल होने ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें