spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशMaharashtra: सीएम एकनाथ शिंदे से मिले शरद पवार, कयासों का दौर शुरू

Maharashtra: सीएम एकनाथ शिंदे से मिले शरद पवार, कयासों का दौर शुरू

sharad-pawar-meets-with-cm-eknath-shinde
Nationalist Congress Party (NCP) President Sharad Pawar meets with Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde, at his Varsha’s government residence, in Mumbai

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) और सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। राजनीति के गलियारे में तमाम तरह के कयासों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किसी भी राजनीतिक चर्चा से इनकार किया।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को वर्षा बंगले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। इन दोनों नेताओं के बीच करीब 35 मिनट तक निजी बातचीत हुई। इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिंदे ने पत्रकारों से कहा कि शरद पवार मराठा मंदिर संस्थान के अध्यक्ष हैं। मराठा मंदिर को 75 साल पूरे हो रहे हैं, जिसके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शरद पवार आज इस कार्यक्रम का न्योता देने आए थे। इस बैठक में किसी भी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।

ये भी पढ़ें..महाराष्ट्र सरकार के इस अभियान के ब्रांड एंबेसडर बने सचिन तेंदुलकर

शरद पवार (Sharad Pawar) ने सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से मिलने के लिए गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री कार्यालय से समय मांगा था। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर में एक कार्यक्रम से निबटने के बाद समय पर वर्षा बंगला पहुंचे। इसके बाद शरद पवार और सीएम शिंदे के बीच बातचीत हुई। मीडिया को इस चर्चा का विवरण नहीं मिल सका। सीएम शिंदे ने इस मुलाकात को सिर्फ सद्भावना बैठक बताया है। एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार शरद पवार उनसे मिलने वर्षा बंगले गए, इसलिए इस बैठक की खूब चर्चा हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें