प्रदेश Featured महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में बढ़ा सियासी पारा, भाजपा नेता रावसाहेब दानवे से मिले शरद पवार

मुम्बई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार और भाजपा नेता व केन्द्रीय राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे की मुलाकात से एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। औरंगाबाद में रविवार को इन दोनों नेताओं ने एक ही कार में सफर भी किया है। जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद में जिस होटल में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ठहरे हैं, रविवार को केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे उसी होटल में दाखिल हुए। इसके बाद दोनों नेताओं ने एक ही कार में सफर किया।

ये भी पढ़ें..चुनाव चिन्ह पर रोक पर शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- आयोग के फैसले पर आश्चर्य नहीं

चुनाव आयोग की ओर से शिवसेना और उसका चुनाव चिन्ह के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने के बाद आज शरद पवार और रावसाहेब दानवे की मुलाकात के अलग-अलग अर्थ निकाले जा रहे हैं। हालांकि दोनों नेताओं की ओर से इस संदर्भ में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।

दरअसल, शरद पवार राजनीति के बहुत ही चतुर खिलाड़ी रहे हैं और किसी भी समय राजनीति में उलटफेर में माहिर हैं। इसलिए शिवसेना में अलगाव तथा इसके बाद चुनाव चिन्ह जब्त होने के बाद इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रही है। साथ ही इसे शरद पवार की भाजपा के साथ नजदीकी के रूप में भी देखा जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)