Home दिल्ली Air India: फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा...

Air India: फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा गिरफ्तार

नई दिल्लीः न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला यात्री पर पेशाब करने के आरोपी व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। आज आरोपी को एक अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया, “मामले में आगे की जांच के लिए आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली लाया गया है। कई छापेमारी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 3 जनवरी को उसने अपना फोन बंद कर दिया था और उसकी आखिरी लोकेशन बेंगलुरू बताई गई थी।”

ये भी पढ़ें..Indian Railway: घने कोहरे के चलते धमी ट्रेनों की रफ्तार, 32 से ज्यादा ट्रेनें चल रही लेट

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी शंकर मिश्रा को बीती रात बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है। वह थाना संजय नगर क्षेत्र के होमस्टे में रह रहा था। जांच की जा रही है। कुछ क्रू मेंबर्स और सह-यात्रियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले, महाराष्ट्र और बेंगलुरु में दिल्ली पुलिस की टीमों ने छापेमारी की और आरोपी के फरार होने के बाद उसके रिश्तेदारों सहित विभिन्न लोगों से पूछताछ की। इस बीच जांचकर्ताओं ने जांच में शामिल होने और अपने बयान दर्ज करने के लिए दो पायलटों और चालक दल के सदस्यों को भी बुलाया है।

बता दें कि आरोपी शंकर मिश्रा पर धारा 510 (शराबी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक रूप से दुराचार), 509 (एक महिला की मयार्दा का अपमान करना), 294 (किसी भी सार्वजनिक स्थान पर या उसके पास कोई अश्लील गीत, गाथागीत या शब्द गाता है, सुनाता है या उच्चारण करता है), 354 (शील भंग करने का इरादा) आईजीआई हवाईअड्डे के पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में भारतीय दंड संहिता के साथ-साथ विमान नियम अधिनियम की एक धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version