Home फीचर्ड शमिता शेट्टी ने राकेश बापट को किया बर्थडे विश, फिर बढ़ रहीं...

शमिता शेट्टी ने राकेश बापट को किया बर्थडे विश, फिर बढ़ रहीं नजदीकियां

मुंबईः बड़े पर्दे से ज्यादा छोटे पर्दे से लोकप्रिय हुए जाने-माने अभिनेता राकेश बापट आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड शमिता शेट्टी ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिये खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। शमिता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राकेश की एक तस्वीर शेयर की है जिसमे लिखा है-हैप्पी बर्थडे राकेश बापट। उल्लेखनीय है कि राकेश बापट ने तुम बिन, दिल विल प्यार व्यार, तुमसे मिलके रॉन्ग नंबर, कौन है जो सपनों में आया, नाम गुम जाएगा और कोई दिल में है जैसी फिल्मों में काम किया।

इसके अलावा वह सेवेन, कुबूल है, तू आशिकी, नच बलिए 6, बहू हमारी रजनीकांत और इश्क में मरजावां जैसे शो किए। साल 2011 में राकेश ने अभिनेत्री रिद्धि डोगरा से शादी की थी, लेकिन साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया। जिसके बाद राकेश का नाम शमिता शेट्टी के साथ जुड़ा। राकेश और शमिता की मुलाकात बिग बॉस ओटीटी में हुई थी। शो में दोनों के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिली थी और शो में फैंस ने इस जोड़ी की प्यार भरी नोक-झोंक और दोनों की नजदीकियों को देखते हुए सारा नाम दिया।

ये भी पढ़ें..राज्यपाल से मिलने के लिए हेमंत सरकार ने मांगा समय, चुनाव…

वहीं शो के खत्म होने के बाद इस जोड़ी ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा लम्बा न चल सका और जुलाई, साल 2022 में दोनों की राहें जुड़ा हो गईं। हालांकि इसके बाद भी दोनों को अक्सर कई मौकों पर साथ देखा जाता है। हाल ही में दोनों एक म्यूजिक अल्बम भी साथ नजर आये और फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही यह जोड़ी एक होगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version