रायपुरः राजधानी रायपुर में बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है जहां बलात्कार मामले की पीड़िता के साथ पुलिस अधिकारी ने प्रेम-प्रसंग करते हुए पहले तो शारीरिक संबंध बनाया, फिर वर्दी का रौब झाड़ते हुए युवती के गर्भवती होने पर उसे बच्चा गिराने की दवाई खिलाई और जान से मारने की धमकी दी।
मामले की जानकारी देते हुए कबीर नगर थाना प्रभारी लक्ष्मी जायसवाल ने बताया कि पाटन क्षेत्र की निवासी 25 वर्षीय युवती ने थाना पहुँच उप निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू के खिलाफ शारीरिक शोषण सहित जान से मारने की धमकी देने की रविवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह प्राइवेट जॉब करती थी व मार्च-अप्रैल 2019 में आज़ाद चौक थाने में आरोपी लक्ष्मीनारायण पटेल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाई थी। इस मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार साहू से युवती का प्रेम-प्रसंग हुआ और उसे परसदा गांव स्थित शिव मंदिर में ले जाकर शादी की।
इसके बाद आरोपित उपनिरीक्षक ने अलग-अलग जगह पर युवती से शारीरिक संबंध बनाया। इस बीच युवती को मालूम हुआ कि आरोपित पहले से ही शादीशुदा है तो उसने गर्भवती होने की बात बताई। जिस पर उपनिरीक्षक ने युवती को खाने में बच्चा गिराने की दवाई खिला दी और जान से मारने की भी धमकी दी। थाना प्रभारी जायसवाल ने बताया कि वर्तमान में आरोपित कृष्ण कुमार साहू सुकमा जिले में पदस्थ है व उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376,506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-पूर्व मुख्यमंत्री बोले- आर्थिक स्थिति चरमरा गई है भूपेश सरकार
आरोपित ने युवती को डराया-धमकाया था कि वह पुलिस प्रशासन में है और युवती का रिकॉर्ड खराब करवा देगा व कोई उसका कुछ नहीं कर पायेगा। फिलहाल प्रशासन के आला अधिकारियों को मामले की सूचना दी गयी है, जांच खत्म होने के पश्चात आरोपित उपनिरीक्षक की गिरफ़्तारी की जाएगी।