Featured मनोरंजन

तीन साल बाद काम पर लौटने की तैयारी में शाहरूख खान, शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर

मुंबईः बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अब काम पर लौटने की तैयारी में है। इसकी जानकारी खुद किंग खान ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर कर दी।

इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही शाहरुख ने इसे मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा-वो कहते हैं समय को दिन, महीने और दाढ़ी से मापा जाता है। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है ट्रिम करने का और काम पर लौटने का। उन सभी को शुभकामनाएं जो कुछ हद तक सामान्य स्थिति में पहुंच गए हैं। सुरक्षित, स्वस्थ दिन और आगे काम करने के महीने। सभी को ढेर सारा प्यार। यह भी पढ़ेंःसोपोर में आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद, दो नागरिकों की भी मौत

शाहरुख खान के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। शाहरुख खान लगभग तीन साल बाद अभिनय की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। बतौर अभिनेता वह आखिरी बार साल 2018 में आई आनंद एल रॉय की फिल्म ‘जीरो’ में अभिनय करते नजर आये थे। वर्कफ्रंट की बात करे तो शाहरुख खान जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘पठान’ में लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भी छोटी सी भूमिका निभाते नजर आएंगे।