Featured मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म Dunki

Dunki OTT Release: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से चार साल तक दूर रहने के बाद अभिनेता शाहरुख खान ने साल 2023 में एक साथ तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में दी और ये साबित कर दिया कि, वो बॉक्स ऑफिस के असली किंग हैं। फिल्म 'पठान' से दमदार कमबैक के बाद उन्होंने 'जवान' जैसी फिल्म दी, जिसने एक हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इसके बाद शाहरुख ने राजकुमार हिरानी के साथ बेहद अलग फिल्म 'डंकी' दी।

दुनियाभर में Dunki ने कमाए इतने करोड़

'पठान' और 'जवान' की तरह शाहरुख की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास धमाल तो नहीं मचाया लेकिन फिल्म ने दर्शकों के दिलों को छू लिया। शुरुआत में फिल्म ने कम कमाई की लेकिन धीरे-धीरे इसकी कमाई के आंकड़े बढ़ने लगे। खबरों के अनुसार, 'डंकी' ने दुनियाभर में फिल्म ने 470.60 करोड़ का कारोबार किया है। बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन के बाद 'डंकी' अब ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि, शाहरुख खान ने कल 14 फरवरी वैलेंटाइन डे पर एक खास वीडियो शेयर कर बताया कि, वो दर्शकों को सरप्राइज देंगे। वो सरप्राइज थी 'डंकी' की ओटीटी रिलीज की खबर। शाहरुख की 'डंकी' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म को लोग आज 15 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। Electoral Bonds Scheme: क्या है चुनावी बॉन्ड, कैसे राजनीति दलों को मिलता था चंदा, जानें सब कुछ फिल्म 'पठान' ने 1050 करोड़ और 'जवान' ने 1100 करोड़ का बिजनेस किया था। उसके सामने 'डंकी' रेवेन्यू के मामले में फीकी पड़ गई। यह फिल्म पंजाब में अवैध प्रवासन की गंभीर समस्या से निपटती है। राजकुमार हिरानी की निर्देशित डंकी हिरानी और किंग खान की एक साथ पहली फिल्म है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्टर तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, बोमन ईरानी ने अहम भूमिका निभाई थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)