Dunki: ‘डंकी’ के लिए किंग खान ने प्रीतम से की मिन्नत, बोले- एक सुपरहिट गाना दे दो

0
25

shahrukh-pritam.

Shahrukh Khan’s film Dunki: मुंबई: हाल ही में अपना 58वां जन्मदिन मनाने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan birthday) ने रविवार को संगीतकार और गायक प्रीतम चक्रवर्ती से उनकी आगामी फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) के लिए एक बेहतरीन गाना लिखने का अनुरोध किया।

2 नवंबर को प्रीतम ने शाहरुख को जन्मदिन (Shahrukh Khan birthday) की बधाई दी थी। उन्होंने एक्स-पोस्ट पर लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे सर… आप प्यार की प्रतिमूर्ति हैं… आज और हर दिन आपका है।’ प्रीतम ने शारुख के साथ एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों को ‘सफर’ गाने पर डांस करते देखा जा सकता है। यह गाना शाहरुख और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का है। इसे अरिजीत सिंह और प्रीतम ने गाया है। रविवार को शाहरुख ने प्रीतम को धन्यवाद देते हुए पोस्ट में लिखा, ‘धन्यवाद दादा। अब मेरे लिए ‘डंकी’ के लिए एक अच्छा गाना लेकर आओ!!! तुमसे प्यार है।’

यह भी पढ़ेंः-Dunki Posters: डंकी के पोस्टर में नजर आए ‘उल्लू के पट्ठे’, शाहरुख ने कही ये बात

वास्तविक जीवन के अनुभवों से प्रेरित ‘डंकी’ (Dunki) प्यार और दोस्ती की कहानी है। जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स द्वारा निर्मित, यह फिल्म गौरी खान के साथ राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और सह-निर्मित है। अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, ‘डंकी’ इस साल क्रिसमस के लिए निर्धारित है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)