मुंबईः एक्ट्रेस शहनाज गिल के लिए 12 दिसम्बर का दिन बेहद खास होता है। यह दिन उनके दिल के बेहद करीब है क्योंकि आज के ही दिन एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का जन्मदिन होता है। बिग बाॅस 13 के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला को इस दुनिया से अलविदा हुए डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो चुका है। लेकिन उनकी यादें आज भी उनके फैंस के दिलों में ताजा है। वहीं एक्ट्रेस शहनाज गिल भी आज तक उन्हें भूल नहीं पायी हैं और हर खास अवसरों पर सिद्धार्थ को जरूर याद करती हैं। ऐसे में आज का दिन तो शहनाज गिल के लिए अहम है।
एक्ट्रेस शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीर के साथ कैप्शन में शहनाज ने लिखा कि मैं तुमसे फिर से मिलूंगी। 12 12।
इस शब्दों से यह साफ जाहिर हो रहा है कि शहनाज सिद्धार्थ को कितना याद कर रही है। हमेशा चुलबुली और खुशमिजाज रहने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल के इस पोस्ट यह लग रहा है कि वह दिल के किसी कोने में कितना ज्यादा दर्द लिये हुए हैं।
ये भी पढ़ें..Bigg Boss16: टीना दत्ता को घर में वापस देख शालीन भनोट…
उन्हें सिद्धार्थ की कमी आज भी महसूस हो रही है। वहीं शहनाज गिल ने सिद्धार्थ के लिए केक भी काटा और अपनी और सिद्धार्थ की तस्वीर भी शेयर की है।
सोशल मीडिया पर शहनाज के इस पोस्ट के जरिए उनके फैंस भी सिद्धार्थ को याद कर रहे हैं। बता दें कि एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को 2 सितम्बर 2021 को निधन हो गया था। हाल ही में दुबई में आयोजित एक अवाॅर्ड शो में शहनाज गिल को मिले अवाॅर्ड को भी एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ को डेडिकेट किया था। गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की पहली मुलाकात कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 13 में हुई थी। शो में दोनों के बीच नोकझोंक होती रहती थी लेकिन समय के साथ ये दोनों करीब आने लगे। दोनों की केमिस्ट्री फैंस के बीच काफी पसंद की जाती थी और फैंस ने इस जोड़ी को सिडनाज नाम दिया था। सिद्धार्थ इस शो के विजेता रहे। शो के दौरान शहनाज ने सिद्धार्थ के लिए अपना प्यार कबूल किया लेकिन सिद्धार्थ उन्हें दोस्त ही बताते रहे। इसके बाद सिद्धार्थ और शहनाज म्यूजिक वीडियो ‘भुला दूंगा और सोना सोना में नजर आये, जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। इसके अलावा दोनों ने साथ में कई रियलिटी शो में भी शिरकत की थी। दोनों अक्सर एक-दूसरे के वीडियोज सोशल मीडिया पर साझा करते थे। सिद्धार्थ और शहनाज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे फेमस लव बर्ड्स में से एक थे। फैंस दोनों की शादी होते देखना चाहते थे, लेकिन 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ के निधन के साथ ही यह जोड़ी भी टूट गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)