Home उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरः 18 दिसंबर को गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी

शाहजहांपुरः 18 दिसंबर को गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी

मोदी

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 18 दिसंबर को गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे। मेरठ से प्रयागराज तक का यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से गुजरेगा और राज्य के पूर्वी तथा पश्चिमी हिस्सों को आपस में जोड़ेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में गुरूवार को बताया कि प्रधानमंत्री 18 दिसंबर को गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला अपराह्न् एक बजे रखेंगे।

ये भी पढ़ें..बड़ी उपलब्धिः इंग्लैंड के लिए 150 टेस्ट मैच खेलने वाले तीसरे क्रिकेटर बने स्टुअर्ट ब्रॉड

इस एक्सप्रेसवे का मकसद देश के विभिन्न हिस्सों को त्वरित आधार पर जोड़ना है। यह छह लेन वाला एक्सप्रेसवे 594 किलोमीटर लंबा होगा और इसकी निर्माण लागत 36,200 करोड़ रुपए से अधिक होगी। इसकी शुरूआत मेरठ जिले के बिजौली गांव से होगी और यह प्रयागराज के जुदापुर डांडू गांव तक होगा तथा यह मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल,बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिले तक विस्तारित होगा।

इसका निर्माण पूरा होने के बाद यह राज्य का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा और राज्य के पूर्वी तथा पश्चिमी हिस्सों को जोड़ेगा। शाहजंहापुर में वायुसेना के विमानों के आपात स्थितियों में उड़ान भरने तथा उतरने के लिए इस पर साढ़े तीन किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण कराया जाएगा और इस एक्सप्रेसवे के साथ साथ एक औद्योगिक कॉरिडोर का निर्माण भी प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इसके निर्माण के बाद औद्योगिक विकास, व्यापार , कृषि और पर्यटन के क्षेत्र में काफी प्रगति होगी तथा इससे इस क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version