Home उत्तर प्रदेश Shahjahanpur News : चाइनीज मांझे से कटी सिपाही की गर्दन , मौके...

Shahjahanpur News : चाइनीज मांझे से कटी सिपाही की गर्दन , मौके पर हुई मौत

shahjahanpur-news

Shahjahanpur News : चौक कोतवाली क्षेत्र में बाइक से जा रहा एक सिपाही चाइनीज मांझे की चोपट में आ गया। गर्दन कट जाने से सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली।

चाइनीज मांझे से कटी गर्दन              

जनपद अमरोहा निवासी शारुख हसन (35) शाहजहांपुर में सिपाही के पद तैनात है। आरक्षी शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बाइक बरेली मोड़ की तरफ जा रहा था। चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अजिजगंज में बाइक सवार आरक्षी की गर्दन अचानक सड़क पर आकर गिरे चाइनीज मांझे में उलझ गई। आरक्षी जब तक बाइक रोकता, उसकी गर्दन कट गई और गले से खून का फव्वारा फूट पड़ा। स्थनीय लोगों की मदद से उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मांझे की चपेट में आने से पुलिसकर्मी की मौत 

सूचना पर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश एस मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि, चाइनीज मांझे की चपेट में आ जाने से एक पुलिस कर्मी की मृत्यु हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: CM Sharma बोले- महिला सशक्तीकरण से ही होगा नए राष्ट्र का निर्माण

Shahjahanpur News : डीएम धर्मेंद्र प्रताप ने दी जानकारी   

जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि, समय-समय पर चाइनीज मांझे की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाता रहा है । इसके साथ ही लोगों से इसका इस्तेमाल न करने की अपील भी की जाती रही है,लेकिन इसके बाद भी लोग चोरी-छिपे चाइनीज मांझे का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने उप जिलाधिकारियों , क्षेत्राधिकारियों व स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए हैं कि चाइनीज मांझे की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करने भी अपील की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version