Home उत्तर प्रदेश कन्नौज रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसाः बिल्डिंग का लिंटर गिरने से 3...

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसाः बिल्डिंग का लिंटर गिरने से 3 की मौत, कई मजदूर दबे

Kannauj-railway-station Hadsa

Kannauj Hadsa : यूपी के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का लिंटर अचानक भरभरा कर गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में तीन की मौत हो गई जबकि कई मजदूरों के मलबे में दबे होने कीआशंका है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त करीब 40 मजदूर मौजूद थे। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। उधर हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Kannauj Hadsa :  मलबे दबे मजदूरों को निकलने का कार्य जारी

जानकारी के मुताबिक, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करोड़ों की लागत से स्टेशन पर विकास कार्य चल रहा है। जिस दौरान यह हादसा हुआ। अब तक मलबे के नीचे से 12 लोगों को निकाला जा चुका है। हादसे के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मलबे में करीब 35 से 40 मजदूरों के दबे होने की आशंका है। जिसे निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन और रेलवे के अधिकारी सक्रियता से काम कर रहे हैं। राहत कार्य में जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द दबे मजदूरों को बाहर निकाला जा सके।

ये भी पढ़ेंः- Ayodhya: प्रतिष्ठा द्वादशी पर रामलला का हुआ महाभिषेक, फूलों से सजा दरबार

Kannauj Hadsa :  सीएम योगी ने हादसे का लिया संज्ञान

उधर इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है। स्थानीय प्रशासन के अलावा एसडीआरएफ की टीम भी भेजी गई है। वहीं हादसे का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाएं और घायलों को समुचित उपचार मुहैया कराएं। साथ ही सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version