शाहजहांपुरः जिले के थाना चौक कोतवाली क्षेत्र के गर्रा मोक्षधाम में हमलावरों ने हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी, एएसपी नगर समेत अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार चौक कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मोहल्ला बाला तिराहा निवासी हिस्ट्रीशीटर अखिलेश गुप्ता (41) लकड़ी ठेकेदार था। उनका मोक्षधाम में ठेका है। अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोग ठेके से ही लकड़ी खरीदते हैं। बीती रात अखिलेश गुप्ता रोजाना की तरह ठेके पर पहुंचा। इस दौरान ठेके पर मौजूद अन्य कर्मचारी ठेके के दूसरे हिस्से में थे। अखिलेश ठेके पर पड़ी कुर्सी पर बैठा था।
इसी दौरान अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग कर हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने अखिलेष के सीने और कनपटी पर सटा कर गोली मारी। हत्या करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर मोक्षधाम पर मौजूद कर्मचारी और लोग बाहर आए तो देखा कि अखिलेश गुप्ता का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसपी अशोक कुमार मीणा, एसएसपी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, चौक कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच की और परिजनों से भी घटना की जानकारी ली।
ये भी पढ़ें..West Bengal: वोटिंग बाद रात भर हुई हिंसा, 24 घंटे में…
अखिलेश गुप्ता पर दर्ज थे कई मुकदमे
अखिलेश गुप्ता का विवादों से नाता रहा है। अखिलेश पर भी कई मामले दर्ज थे। चौक कोतवाली में उसकी हिस्ट्रीशीट भी खोली गई थी। उनका नाम ड्रग्स की बिक्री में चर्चा में था। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए और मामले को सुलझाने के लिए तीन टीमों को तैनात किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)