Shahid Kapoor: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी ये फिल्म इसी 9 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस बीच शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन दोनों ने फिल्म का प्रमोशन किया है। अब फिल्म के प्रमोशनल इवेंट खत्म हो गए हैं और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने एक एक्सक्लूसिव वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो अब वायरल होती नजर आ रही है।
Shahid Kapoor का वीडियो वायरल
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अक्सर फैंस के साथ कॉमेडी वीडियो शेयर करते नजर आते हैं। उन्होंने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया। इस वीडियो का मूल ऑडियो विराट कोहली का है। इस वीडियो में शाहिद कपूर क्रिकेट बैट के साथ शानदार परफॉर्मेंस करते नजर आ रहे हैं। प्रमोशन खत्म होने के बाद उनके चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। वीडियो के कैप्शन में अभिनेता शाहिद कपूर ने लिखा कि, ‘प्रमोशन खत्म होने के बाद का एहसास।’
Shahid Kapoor के वीडियो पर फैंस का रिएक्शन
शाहिद कपूर की इस वीडियो पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, ‘कोहली की बायोपिक के लिए शाहिद सबसे अच्छी पसंद हैं।’ दूसरे ने लिखा कि, ‘शाहिद को बॉलीवुड की जरूरत नहीं है, बॉलीवुड को शाहिद कपूर की जरूरत है।’
Atal Residential School एडमिशन के लिए इतने तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, जानें अंतिम तिथि
फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की बात करें तो यह फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में शाहिद कपूर एक रोबोट साइंटिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ अभिनेत्री कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जो एक एआई रोबोट की भूमिका निभाएंगी। इसमें डिंपल कपाड़िया, राकेश बेदी, राजेश कुमार जैसे कलाकारों की भी अहम भूमिका है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)