मुंबईः शाहिद कपूर और कृति सेनन की अपकमिंग मूवी ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ एक यूनीक लव स्टोरी बताई जा रही है। पहले भी शाहिद कपूर ने अपनी जबरदस्त फिल्मों से फैंस के बीच धमाल मचाया है। वहीं कृति सेनन भी अपने जबरदस्त एक्टिंग की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं, अब एक बार फिर उनकी अपकमिंग मूवी धमाल मचाने वाली है, बताया जा रहा है कि इस मूवी में शाहिद और कृति सेनन को एक रोबोर्ट लव स्टोरी के रुप में देखा जाएगा।
जी हां इस फिल्म में दोनों को AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) की मदद से रोबोर्ट के रुप में दिखाया गया है। जिससे कयास लगाया जा सकता है कि, ये फिल्म रिलीज होने के बाद फैंस के बीच काफी धमाल मचाने वाली है।
यह भी पढ़ेंः-Budget 2024: अंतरिम बजट पर सचिन पायलट की तीखी प्रतिक्रिया
रिलीज डेट का हुआ खुलासा
10 जनवरी को इस फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था जिसको शाहिद और कृति ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि, इस “इस वैलेंटाइन सप्ताह, एक असंभव प्रेम कहानी का अनुभव करें! दरअसल ये फिल्म 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रीलीज होने वाली है। जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अगर हम बात करें फिल्म के गानों की तो फैंस इस मूवी के गानों को भी काफी पंसद कर रहें है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)