अतीक-अशरफ हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, शाहगंज थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

0
30

atiq-ashraf-murder

प्रयागराजः पुलिस अभिरक्षा में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या मामले में बुधवार को शाहगंज थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया गया है। इस प्रकरण की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने थाना के प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मियों से पूछताछ की थी। उनकी रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई हुई है।

जानकारी के मुताबिक, शाहगंज थाना प्रभारी अश्वनी सिंह, चौकी प्रभारी नीवां प्रीत पांडेय, दारोगा शिव प्रसाद मौर्या, सिपाही जयमेश कुमार और सिपाही संजय प्रजापति को निलम्बित किया गया है। हत्या की वारदात के बाद निलम्बन की यह पहली कार्रवाई मानी जा रही है। अभी ऐसे कई लोग हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई होनी बाकी है।

ये भी पढ़ें..बसपा ने पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी को दिखाया बाहर का रास्ता,…

उल्लेखनीय है कि शाहगंज थाना क्षेत्र में ही कॉल्विन अस्पताल आता है, जहां शनिवार की रात को माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को मेडिकल के लिए लाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस अभिरक्षा में शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य ने अत्याधुनिक पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी। तीनों आरोपित पकड़े गए थे। पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या के बाद जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)