Shahrukh Khan की Dunki को ब्लॉकबस्टर बनाएगा ये रिकॉर्ड, आज तक नहीं कर पाया कोई

109

shah-rukh-khan-and-rajkumar-hirani-records

Shahrukh Khan, मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म डंकी (Dunki) है। जिसका ट्रेलर और टीजर मेकर्स ने काफी समय पहले ही रिलीज कर दिया था। जिसको लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। ट्रेलर और टीजर देखने के बाद फैंस को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunki) की रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार हैं। बता दें कि फिल्म इसी 21 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिसमें शाहरूख खान (Shahrukh Khan) के अलावा विक्की कौशल, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

Dunki: ‘डंकी’ के लिए किंग खान ने प्रीतम से की मिन्नत, बोले- एक सुपरहिट गाना दे दो

शाहरूख खान ने इस साल की शुरूआत में ​पठान रिलीज करके धमाका मचाया था उसके बार सितंबर में जवान रिलीज करके दर्शकों ​के दिलों पर राज किया। अब वो डंकी से फैंस के दिलों पर राज करने आ रहे है। शाहरुख खान की ‘डंकी’ पर एक नहीं, बल्कि दो बड़ी जिम्मेदारियां है। ये फिल्म शाहरूख खान के लिए अपनी बादशाहत को और ज्यादा मजबूत करने का मौका है तो वहीं एक और बड़ा रिकॉर्ड भी इस फिल्म से जुड़ गया है, जो हिरानी के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। हालांकि वो बड़ा रिकॉर्ड क्या है जानते है उसके बारे में —

Dunki Drop 1 teaser: शाहरुख के जन्मदिन पर राजकुमार हिरानी ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा

राजकुमार हिरानी का रिकॉर्ड

बता दें कि इस साल की शुरूआत यानी जनवरी में फिल्म पठान रिलीज की गई थी, इसके बाद सितंबर में जवान रिलीज हुई। इसके बाद अभिनेता ने डंकी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करके फैंस को सरप्राइज किया। हालांकि डंकी की रिलीज से पहले शाहरूख ने नहीं बल्कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के एक रिकॉर्ड ने सभी को हैरान कर दिया।

डंकी फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी, इसका कारण है खुद शाहरूख खान और राजकुमार हिरानी। हिरानी का पिछले 20 सालों को रिकॉर्ड है जो अब तक कायम है। उन्होंने अपने 20 साल के करियर में गिनी चुनी फिल्में ही दी है लेकिन जितनी भी दी है उसे दर्शक आज भी बड़े चाव से बार बार देखना पसंद करते हैं।

Dunki Trailer: शाहरुख की ‘डंकी’ का ट्रेलर रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

लगातार दी 5 ब्लॉकबस्टर

जिसमें साल 2003 में रिलीज हुई ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, साल 2006 में ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, साल 2009 में ‘3 इडियट्स’, 2014 में आई पीके और साल 2018 में आई संजू शामिल है। ये तीनों ही फिल्में बॉक्स आफिस पर सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर हुई थी। इन फिल्मों को दर्शक पसंद करते हैं। 2018 के बाद राजकुमार हिरानी ‘डंकी’ के जरिए वापसी कर रहे हैं। ऐसे में अगर शाहरुख की डंकी भी पठान और जवान की तरह धमाल मचाने में कामयाब रहती है, तो राजकुमार हिरानी के नाम बड़ा रिकॉर्ड हो जाएगा और वो होगा 20 सालों में 5 नहीं लगातार 6 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने का, जो बहुत कम डायरेक्टर्स कर पाते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)