Home उत्तर प्रदेश शबनम ने फिर राज्यपाल और राष्ट्रपति के पास भेजी दया याचिका

शबनम ने फिर राज्यपाल और राष्ट्रपति के पास भेजी दया याचिका

Death convict shabnam with partner Salim.

लखनऊः साल 2008 के अप्रैल में अपने परिवार के सात सदस्यों की हत्या के लिए मौत की सजा पाने वाली शबनम ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास एक नई दया याचिका भेजी है। महानिदेशक (जेल विभाग और सुधार सेवाएं) आनंद कुमार के अनुसार शबनम पहले भी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल से माफी मांग चुकी हैं, लेकिन पटेल ने उनकी याचिका खारिज कर दी थीं।

रामपुर के जेल अधीक्षक ने कहा कि 25 मई, 2015 को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दी गई मौत की सजा के संबंध में शबनम ने अपने वकील के माध्यम से उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को भेजी गई दया याचिका की एक प्रति को हमारे कार्यालय में उपलब्ध कराया था। सूत्रों ने कहा कि दो वकीलों ने रामपुर जेल में शबनम से मुलाकात कर उसे उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को एक दया याचिका भेजने के लिए राजी कराया। राष्ट्रपति और राज्यपाल को भेजी गई दूसरी याचिका के बारे में पुष्टि करते हुए शबनम की वकील श्रेया रस्तोगी ने दावा किया कि शबनम के पास बाकी बचे समाधानों के बारे में सही जानकारी दी जानी चाहिए, जिसकी वैधानिक स्थिति भी सही हो।

यह भी पढ़ें-कानूनी रूप से नाविकों के अधिकारों के लिए लड़ेगी कांग्रेसः प्रियंका…

उन्होंने कहा कि शबनम के पास कई संवैधानिक उपाय हैं, जिन्हें अपनाया जाना अभी बाकी है। इनमें विभिन्न आधारों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के समक्ष उसकी दया याचिका की अस्वीकृति को चुनौती देने के अधिकार शामिल हैं। उनके पास सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर करने का भी अधिकार है। शबनम के 12 साल के बेटे ने अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर देश के राष्ट्रपति से अपील की थी, उनकी मां की दया याचिका पर एक बार फिर से विचार किया जाए।

Exit mobile version