Home उत्तर प्रदेश SGPGI में बड़ा हादसा, न्यूरो विभाग की OT में लगी भीषण आग,...

SGPGI में बड़ा हादसा, न्यूरो विभाग की OT में लगी भीषण आग, महिला सहित एक बच्चे की मौत

SGPGI Fire Accident: राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के न्यूरो विभाग के ऑपरेशन थिएटर में सोमवार को आग लग गई। आग में एक महिला और एक बच्चे समेत दो मरीजों की मौत हो गई। एसजीपीजीआई प्रशासन के मुताबिक आग तुरंत पूरी ओटी में फैल गई।

इस दौरान एंडो सर्जरी के ऑपरेशन थियेटर में एक महिला के साथ-साथ एक बच्चे की हार्ट सर्जरी चल रही थी। इसलिए उन्हें बचाया नहीं जा सका। ओटी में मौजूद सभी मरीजों को पोस्ट-ऑपरेटिव आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसजीपीजीआई में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों और अग्निशमन दल को मौके पर पहुंचकर तेजी से राहत कार्य चलाने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें-कार पर नहीं था सोसाइटी का स्टीकर, गार्ड ने रोका तो दारोगा ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उचित इलाज कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एसजीपीजीआई में आग लगने की घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा को मौके पर भेजा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version