Home मध्य प्रदेश MP: इन जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट, तापमान 46 डिग्री के...

MP: इन जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट, तापमान 46 डिग्री के पार

madhya-pradesh-india-weather-forecast-today

MP Weather Updates : मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के साथ गर्म हवाओं का सिलसिला जारी है। नौतपा की शुरूआत के बाद दो दिन प्रदेश में तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा। साथ ही सुबह के भी तीखे तेवर नजर आ रहे हैं। जबकि रात को भी उमस और गर्मी का असर बना रहता है। बता दें, बीते रविवार को राजगढ़, शाजापुर, निवाड़ी, सागर, गुना और खजुराहो में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने दी जानकारी 

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, सोमवार को भी भीषण गर्मी रहने का अलर्ट जारी किया है। वहीं, रतलाम, धार-राजगढ़ में लू चलने की संभावना है। साथ ही भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत 46 जिलों में भीषण गर्मी पड़ने के आसार है। इससे पहले रविवार को राजगढ़ पूरे प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां का तापमान 46.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, राजगढ़ से जुड़े शाजापुर जिले में भी तेज गर्मी रही। शाजापुर में 46.6 डिग्री, पृथ्वीपुर निवाड़ी में 46.5 डिग्री, सागर-गुना में 46.2 डिग्री, खजुराहो-सीहोर में 46 डिग्री रहा। बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर में 43.3 डिग्री, ग्वालियर में 45.6 डिग्री, जबलपुर में 43.4 डिग्री और उज्जैन में पारा 43.7 डिग्री दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: Ujjain: भगवान महाकाल का सूर्य स्वरूप में हुआ विशेष श्रृंगार, दर्शन को लगी लंबी लाइन

भोपाल-सागर में 10 साल में दूसरा सबसे गर्म दिन

भोपाल में 10 साल में दूसरी बार सबसे ज्यादा तापमान रहा। यहां रविवार को पारा 45.4 डिग्री दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि, साल 2016 में पारा 46.7 डिग्री के पार पहुंचा था। वहीं अब सागर में साल 2014 से अब तक 10 साल में दूसरी बार पारा 46.2 डिग्री या इससे ज्यादा पहुंचा है। साथ ही ,मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भीषण गर्मी है। वहीं, उत्तरी हिस्सा भी काफी गर्म है। सोमवार को भी यहां गर्मी का असर देखने को मिलेगा। आने वाले एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)   

Exit mobile version