Home आस्था Ujjain: भगवान महाकाल का सूर्य स्वरूप में हुआ विशेष श्रृंगार, दर्शन को...

Ujjain: भगवान महाकाल का सूर्य स्वरूप में हुआ विशेष श्रृंगार, दर्शन को लगी लंबी लाइन

mahakaal-was-specially-decorated-in-the-form-of-surya

Ujjain: उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर (Lord Mahakaleshwar Temple)में रविवार को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि के अवसर पर भगवान महाकाल का सूर्य रूपी विशेष श्रृंगार किया गया। सुबह भस्म आरती के पूजन के बाद भगवान महाकाल को शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण कराई गई साथ ही फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया। भगवान के इस दिव्य को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।

पंचामृत से किया बाबा का जलाभिषेक 

 परम्परा के मुताबिक रविवार तड़के चार बजे महाकालेश्वर मंदिर (Lord Mahakaleshwar Temple) के पट खुलते ही पंडे-पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन किया। इसके बाद भगवान महाकाल का दूध, दही, घी, शक्कर से बने पंचामृत और फलों के रस से जलाभिषेक किया गया। प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को नवीन मुकुट मुंड माला धारण करवाई गई। इस दौरान भस्म आरती में भगवान महाकाल का अलग ही स्वरूप देखने को मिला।

ये भी पढ़ें: Ujjain: धर्मशाला के चंदे को लेकर दों पक्षों में चले लाठी -डंडे, मारपीट में 16 घायल

बाबा के दर्शन को लगी लंबी लाइन 

भस्म आरती में सुबह सैकड़ों श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। उन्होंने नंदी महाराज का दर्शन कर उनके कान के समीप जाकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के जयकारे लगाए, जिससे पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल की गूंज से गुंजायमान हो गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version