Home देश हिमाचल में कड़ाके की ठंड, -9.6 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा...

हिमाचल में कड़ाके की ठंड, -9.6 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा केलांग

snowfall-in-himachal-pradesh

शिमलाः हिमाचल में ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग के अनुसार, लाहौल-स्पीति, शिमला, कुल्लू व किन्नौर में पारा माइनस से नीचे चला गया है। मैदानी इलाकों में भी ठंड पड़ रही है और न्यूनतम पारा शून्य के करीब है। वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंड और बढ़ेगी।

मौसम विभाग ने 23 व 24 जनवरी को उच्च पर्वतीय जिलों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। जिसके लिए विभाग ने आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मैदानी भागों में भी ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है। हिमाचल में ऐसा मौसम 25 जनवरी तक रहेगा।

हिमाचल में बर्फबारी देखने के लिए आने वाले पर्यटकों को भी विभाग ने सावधान रहने की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के दोबारा सक्रिय होने से तीन से चार दिन तक प्रदेश में हिमपात होगा, साथ ही कहीं-कहीं बारिश की भी संभावना है। इससे ठंड भी बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें..लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन…

केलांग में पारा -9.6 डिग्री –

हिमाचल में ठंड का सितम जारी है। प्रदेश में सबसे ठंडा केलांग रहा, जहां न्यूनतम पारा -9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, -7.4 डिग्री के साथ कुकुमसेरी दूसरे स्थान पर रहा। प्रदेश के अन्य हिस्सों की बात करें तो किन्नौर जिले के कल्पा में -4.8 डिग्री व रिकांगपिओ में -1.9 डिग्री, वहीं कुल्लू जिले के मनाली में तापमान -1.8 व शिमला के नारकंडा में -0.8 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के अन्य स्थानों की बात करें तो भुंतर में 1.4 डिग्री, मंडी में 4.4 डिग्री, बिलासपुर में 5 डिग्री, चंबा में 6.4 डिग्री, कांगड़ा में 5.5 डिग्री, धर्मशाला में 5.2 डिग्री, कसौली में 5.3 डिग्री और नाहन में 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रदेश के 252 सड़कों पर आवाजाही ठप –

हिमाचल के पर्वतीय इलाकों में भारी हिमपात के बाद जनजीवन बेहाल है। प्रदेश के तीन नेशनल हाईवे और 252 सड़कें बर्फ गिरने से पूरी तरह ठप हैं। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अनुसार, लाहौल-स्पीति में सबसे ज्यादा 162 सड़कें आवागमन के लिये बंद हैं। वहीं, यहां बर्फबारी के कारण दो पेयजल परियोजनाएं भी बंद हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version