भांगड़ः दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ के विधायक नौशाद अली सिद्दीकी के घर के पास कई बम पाए जाने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार गुरुवार सुबह इलाके के लोगों ने इंडियन सेक्यूलर फ्रंट (आईएसएफ) के विधायक नौशाद अली के घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर कई बमों को रखा देखा।
स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना काशीपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बम को बरामद किया। इस संबंध में विधायक ने बताया कि बुधवार देर रात में ही किसी ने इन बमों को रखा है। उन्होंने कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें कई बार धमकियां मिली हैं। मैं इस इलाके लोगों को सुविधा देने के लिए यहां किराए के घर में रहता हूं और लगातार जनसंपर्क कर रहा हूं।
यह भी पढ़ेंः-जम्मू-कश्मीरः BSF के काफिले पर फिर आतंकी हमला, भुड़भेड़ जारी
इसे आपराधिक लोग सहन नहीं कर पा रहे हैं। अब तो हमें डर सा लगने लगा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस को निष्पक्ष जांच करने का अनुरोध किया है। बमों को रखने का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लग रहा है लेकिन स्थानीय तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को झूठा करार दिया है। पुलिस मामले की जांच की रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)