सावन का सातवां सोमवारः बाबा विश्वनाथ के दरबार में बह रही आस्था की बयार

0
9

baba-vishwanath

वाराणसीः सावन माह के सातवें सोमवार को बाबा विश्वनाथ के स्वर्ण दरबार में दर्शन-पूजन के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर-हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष के बीच कतारबद्ध श्रद्धालु अपनी बारी आने पर मंदिर पहुंच रहे हैं और पूजा-अर्चना कर रहे हैं। इस बार शाम को बाबा विश्वनाथ के दरबार में उनका अर्धनारीश्वर रूप में शृंगार किया जाएगा। गौरतलब है कि सावन माह में हर सोमवार को बाबा के अलग-अलग स्वरूपों का श्रृंगार करने की परंपरा है। इसके तहत काशी विश्वनाथ धाम के गर्भगृह में अर्धनारीश्वर स्वरूप में बाबा की झांकी सजाई जाएगी। रात्रि करीब 9 बजे श्रृंगार दर्शन में बाबा के इस विशेष रूप का दर्शन स्वर्ण गर्भगृह में होगा।

मनु स्मृति में बाबा के अर्धनारीश्वर रूप का वर्णन है। सावन के सातवें सोमवार और पुरूषोत्तम मास में बाबा के दरबार में मंगला आरती के बाद स्वर्ण गर्भगृह के कपाट खुलते ही दर्शन-पूजन का सिलसिला शुरू हो गया। शिव भक्तों और कांवरियों को मंदिर के गर्भगृह के बाहर से ही झांकी दर्शन मिल रहे हैं। पवित्र ज्योतिर्लिंग पर जल चढ़ाने के लिए लोहे के बर्तन लगाए गए हैं। इन पात्रों के माध्यम से गंगाजल और पूजन सामग्री सीधे बाबा के ज्योतिर्लिंग तक पहुंच रही है। भीड़ के बावजूद कॉरिडोर परिसर में खुला माहौल होने के कारण श्रद्धालुओं के चेहरे पर थकान नजर नहीं आ रही थी।

बाबा के दरबार में दर्शन-पूजन के लिए रविवार की देर शाम से ही कतार लग गयी। मंदिर के आसपास की गलियों में भी शिवभक्तों की भीड़ दर्शन-पूजन के लिए बैरिकेडिंग में कतारबद्ध होकर हर-हर महादेव का जयकारा लगा रही थी। दशाश्वमेध घाट पर भी गंगा स्नान के लिए भीड़ उमड़ी। मंदिर के मुख्य द्वार से भक्तों को बाबा दरबार में प्रवेश दिया जा रहा है। भीड़ को देखते हुए विभिन्न चेक पोस्ट पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है।

ये भी पढ़ें..Nag Panchami Special: औरंगजेब ने इस शिवलिंग पर किया था तलवार…

मंदिर परिसर में टेढ़ी-मेढ़ी कतार में भीड़ का नेतृत्व किया जा रहा है। सावन माह के सातवें सोमवार को महामृत्युंजय, गौरी केदारेश्वर, तिलभांडेश्वर, शूलटंकेश्वर, बीएचयू विश्वनाथ मंदिर, जागेश्वर महादेव, त्रिलोचन महादेव, कर्दमेश्वर महादेव, गौतमेश्वर, सारंग महादेव, दपशुपतिनाथ समेत सभी प्रमुख शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भीड़ उमड़ रही है। चौबेपुर कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव धाम पर जलाभिषेक के लिए लाखों श्रद्धालुओं की कतार लगी रहती है। इन मंदिरों में मंगला आरती के बाद दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)