Friday, November 1, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशगंगा नदी में स्नान करते समय डूबे सात युवक-युवतियां, दो युवतियों समेत...

गंगा नदी में स्नान करते समय डूबे सात युवक-युवतियां, दो युवतियों समेत चार की मौत

फतेहपुरः जिले में मंगलवार को एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने आये सात युवक- युवतियां गंगा स्नान करने गये थे, जहां चार युवती व तीन युवक स्नान करते समय गहरे पानी में डूब गये जिनमें से दो युवतियों सहित चार लोगों की गंगा में डूब कर मौत हो गयी। जबकि तीन का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मातिन गांव में अमीर हसन पुत्र अली हसन के घर 8 जून को उसकी पुत्री शीबा की शादी होनी थी। जिसमें शामिल होने के लिए रिश्तेदार आये हुए हैं। मंगलवार को 4 युवती और 3 युवक गंगा स्नान करने के लिए गये थे। जब सभी स्नान कर रहे थे तभी युवती जैनब गहरे पानी में चली गयी और डूबने लगी। उसे बचाने में एक-एक करके सभी गंगा नदी में डूबने लगे। तभी किसी की सूचना पर गांव की मस्जिद से 3 लड़कियों के डूबने का एनाउंस हुआ। खबर सुनते ही गांव के लोग दौड़कर गंगा किनारे पहुँचे और डूब रहे युवतियों व युवकों को बचाने का प्रयास करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सातों लोगों को बाहर निकाला। जिनमें दो युवतियों सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, शेष तीन को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..Karnataka Hijab: हिजाब पहनकर कॉलेज आई 24 छात्राओं पर लगा प्रतिबंध

मृतकों में जैनब(16) पुत्री ताहिर हुसेन अल्लीपुर बहेरा थाना हथगाम, मो. सहजान, मो सैफ हैं। शेष की पहचान नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष रंजीत बहादुर सिंह ने बताया कि घटना को जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर डूब रहे सातों लोगों को बाहर निकाला गया। जिनमें दो युवतियों सहित चार की मौत हो गयी है। जिनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। गंभीर हालत में तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मातिन गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें