रायबरेली में संदिग्ध अवस्था में सात लोगों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

33
pratapgarh

dead-body

रायबरेलीः जनपद में बीते चौबीस घंटे के भीतर सात लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत से सनसनी फैल गयी है। इन लोगों की मौत कैसे हुई, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो सकी है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैम्प करते हुए मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार डलमऊ के भीतरगांव निवासी शक्तिदीन गौतम (74) की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। वे अमीन पद से सेवानिवृत्त थे। बेटे रमेश कुमार ने बताया कि बुधवार को पिता सुबह घर के सामने झाड़ू लगा रहे थे, तभी अचानक अचेत होकर गिर गए। जब तक अस्पताल ले जाते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मंगलवार से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। शक्तिदीन के बाद बुधवार को एक और बुजुर्ग की मौत हो गई है। इसके पूर्व मंगलवार को गांव के ही कमल (45), छत्रपाल (60 ), शोभा (60), सूखा पुत्री दसऊ, जगदेई (80) पत्नी मंगल पाल की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें..AAP की शैली ओबेरॉय बनीं दिल्ली की नई मेयर, 15 साल…

मृतकों में कमल को छोड़कर बाकी सभी लोग 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं। चैबीस घंटे के भीतर सात लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव में डेरा डाल दिया है। यहां के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा है। इन संदिग्ध मौतों के कारण पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। घटना की सूचना पाकर मंगलवार की रात पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी गांव पहुंचे थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप किए हुए है। परीक्षण कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता चलेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)