प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला, चार जिलों को मिले नये पुलिस कप्तान

लखनऊः प्रदेश शासन ने सात आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। इस फेरबदल में बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और भदोही, औरैया व गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक को इधर से उधर किया गया है। स्थानांतरित अधिकारियों को शीघ्र तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिये गये हैं।

गृह विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं संकल्प शर्मा को अब कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ. ओपी सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के पद पर तैनाती दी गयी है। भदोही के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर बनाया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट अनिल कुमार (द्वितीय) को भदोही का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें-महंगाई की मारः महीने के पहले दिन ही बढ़े सिलेंडर के...

इसी तरह पुलिस अधीक्षक औरैया अपर्णा गौतम को अब पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक अभिषेक वर्मा को पुलिस अधीक्षक औरैया के पद पर नियुक्ति दी गयी है। वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआइजी) धर्मेंद्र सिंह को रेलवे से हटाकर अब पुलिस उपमहानिरीक्षक रूल्स एंड मैन्युअल लखनऊ के पद पर भेजा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)