प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

घर से ऑफिस के लिए कहकर निकला सेतु निगम कर्मी लापता, 15 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

banda-news बांदाः उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 15 दिन पहले ऑफिस जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन वह न तो ऑफिस पहुंचा और न ही घर वापस आया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी, फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे 15 दिन बाद भी लापता कर्मचारी का पता नहीं चल सका है। वहीं परिजनों ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की हत्या की आशंका जताई है। जिले के ग्राम चिल्ला निवासी सागर प्रसाद पुत्र मैकूलाल ने बताया कि मेरा भाई राजेश उर्फ हरचटिया राज्य सेतु निगम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत है, जो 20 जून 2023 को सुबह अपने घर से ऑफिस जाने के लिए निकला था। लेकिन वह कार्यालय नहीं पहुंचे। खोजबीन करने पर कुछ लोगों ने बताया कि सुबह आठ बजे जब राजेश घर से निकला था। तभी गांव के दबंग छोटू सोनकर पुत्र मैकू सोनकर और राकेश निषाद पुत्र बाबूलाल निषाद गांव की ही दबंग महिला के कहने पर उन्हें अपने साथ ले गए और शराब पिलाकर पुल के पार ले गए। इसके बाद उसे पुल के पार आते हुए नहीं देखा गया है। सागर ने बताया कि महिला के कहने पर मेरे भाई को गायब कर दिया गया है। उक्त महिला मेरे भाई की संपत्ति पर कब्जा करना चाहती है। इसी मंशा से साजिश रचकर भाई को गायब कर दिया गया है। घटना की जानकारी चिल्ला थाने को दी गई लेकिन 15 दिन बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। ये भी पढ़ें..Jhansi: शादीशुदा महिला से प्रेम पड़ा भारी, युवक की हत्या का... गुरुवार को परिजनों ने गांव के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है। परिजनों को संदेह है कि राजेश की हत्या कर दी गयी है। चिल्ला थानाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार लापता कर्मचारी की तलाश में जुटी हुई है। नदी में जाल भी डाला गया है, गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है। लेकिन अभी तक लापता कर्मचारी का कुछ पता नहीं चल पाया है। थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)